रिपोर्ट :- संजय राम

बारियातू (लातेहार)। प्रखंड के चौक चौराहों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देशानुसार सरना कला जत्था द्वारा सड़क सुरक्षा एवं गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने समझाया की हमें हमेशा यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, नशा सेवन कर हमें कभी गाड़ी नहीं चलाना चाहिए, गाड़ी हमेशा धीरे एवं हेलमेट लगाकर ही चलाएं। गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल से बात नहीं करना चाहिए।कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल मिले तो हमें तुरंत उसको मदद करना चाहिए। दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को एक घन्टे के अंदर हॉस्पिटल ले जाते हैं उसकी जान बच जाती है तो सरकार उस व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच हजार रुपये भी देगी।

सरना कला जत्था के टीम लीडर कपिल देव सिंह ने गीत व अन्य कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक किया। नुक्कड़ नाटक में सरना कला जत्था में मुख्य रूप से मनीष ,कविता कुमारी, सरस्वती देवी,सरिता देवी ,दीपक भगत,कार्तिक गंझू शामिल है।

By Admin

error: Content is protected !!