रामगढ़: जुबिली कालेज भुरकुंडा में मंगलवार को दो दिवसीय विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें पांच महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लेकर तीरंदाजी की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

प्रतियोगिता में महिला वर्ग तीरंदाजी के कंपाउंड राउंड में जुबिली कॉलेज की ज्योति बाला ने पहला स्थान और जेजे कॉलेज की श्रेया कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग तीरंदाजी के इंडियन राउंड में कर्णपुरा कॉलेज की अंबिका कुमारी ने पहला स्थान, मार्खम कॉलेज की रानी कुमारी ने दूसरा, कर्णपूरा कॉलेज की मनीषा कुमारी ने तीसरा स्थान और सेंट कोलंबा कॉलेज की फुलमती कुमारी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। 

पुरूष तीरंदाजी (इंडियन राउंड) मे मार्खम कॉलेज के आर्यन कुमार पहले स्थान पर रहे। जबकि जुबिली कॉलेज के रोहित सोरेन और अभिषेक बेदिया ने भी प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल से सम्मानित किया गया। बताया जाता है कि इन सभी प्रतिभागियों का चयन अंतर विश्वविद्यालय तीरंदाजी प्रतीयोगिता के लिए हुआ है।

मौके पर जुबिली महाविद्यालय डॉ. ऐ.के.एस. झा, खेल प्रभारी प्रो. मनोज प्रसाद, डॉ. एस.पी पांडेय, प्रो. देव प्रकाश प्रसाद, प्रो. बालकृष्णा, डॉ. एस.एस पाण्डे, प्रो. ए. के. मिश्रा, डॉ. विभा राय, प्रो. मनोज कुमार दास, डॉ. गोपाल विश्वकर्मा, डॉ. बी. रविदास, डॉ. एस.पी दांगी, मिथलेश कुमार, मनोज कुमार, भूषण सर्मा, आर. डी केसरी, कुंदन झा, दीपक मुण्डा, कृष्णा कुमार,  सोमनाथ केशरी, नारायण सिंह, महावीर मुण्डा, सुखदेव कुमार सनी कुमार, संध्या देवी, राम प्रवेश सहित अन्य मौजूद रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!