सांसद ने किया अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का किया आव्हान
हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 2 अक्टूबर यानी बुधवार को हजारीबाग में होगा। यहां वे तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री विनोबा भाव विश्वविद्यालय परिसर के विनोदिनी पार्क में होने वाले पहले सरकारी कार्यक्रम में कई राष्ट्रीय योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वे मटवारी स्थित गांधी मैदान पहुंचेंगे में दो अलग-अलग कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे और सभा के माध्यम से भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन करेंगे ।
इधर, मंगलवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान और विनोबा भावे विश्वविद्यालय के बिनोदिनि पार्क का हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, यूपी की राज्यसभा सांसद सह भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रिय उपाध्यक्ष दर्शाना सिंह, छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री ओ.पी. चौधरी, प्रदेश महामंत्री सह प्रमंडलीय प्रभारी मनोज सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह सदर विधानसभा प्रभारी आरती कुजूर, भाजपा हजारीबाग जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भाजपा नेता आनंद देव, अरविंद जी सिकरवार, जीतू जैन, दामोदर सिंह, विवेक जोशी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने निरीक्षण कर जायजा लिया और तैयारी पूरी होने की बात कही ।
मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बड़ी संख्या में उनकी जनसभा में जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि पीएम मोदी का आगमन हजारीबाग के लिए सुनहरा अवसर है।