रामगढ़: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मंगलवार को जगह-जगह निर्माणाधीन पूजा पंडालों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों से जरूरी जानकारियां लीं और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार पूजा के आयोजन का निर्देश दिया। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक नयानगर घुटुवा के पूजा पंडाल पहुंचे। यहां उन्होंने पंडाल और आसपास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समिति से व्यवस्था से संबंधित जानकारियां लीं। पूजा समिति की ओर से बताया गया कि घुटुवा के नयानगर में भव्य रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। अवसर पर पांच दिनों तक मेला भी लगाया जाता है। जिसमें लोगों की काफी भीड़ पहुंचती है। बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। वहीं पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल के जवान सहित सीसीएल के सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैदी से योगदान देते हैं।
इस दौरान एसपी ने शांतिपूर्ण माहौल में पूजा करने की अपील करते हुए कहा कि लोग किसी प्रकार की अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को अविलंब दें। पुलिस आम लोगों का सहयोग करने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तत्पर है। शांति-व्यवस्था भंग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, बरकाकाना रकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, भदानी नगर ओपी प्रभारी संजय रजक सदलबल शामिल रहे।