रामगढ़ : वी पीपुल ए ग्लोबल सोसायटी स्वयंसेवी संस्था की कार्यकारिणी बैठक सयाल में अंजिल तिग्गा की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक में संस्था द्वारा पिछले किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं आने वाले दिनों में संस्था की कार्य नीति तय की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामगढ़ एवं हजारीबाग जिले के पंचायतों में मुफ्त प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित की जाएगी। इसके तहत महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर प्रशिक्षण, सेनेटरी पैड बनाने का प्रशिक्षण एवं अन्य घरेलू उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण दी जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से गोपाल शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह उर्फ पिंटू, राकेश कुमार, रीमा वर्मा, जसीम अंसारी, संतोष कुमार पाठक, संस्था सचिव टी एन सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे।