रामगढ़: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रामगढ़ एसपी अजय कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्र में पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। इस क्रम में भदानीनगर ओपी पुलिस ने कुरसे जंगल और कुज्जू ओपी पुलिस ने बोंगाबार में अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया।
इस दौरान तकरीबन 620 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 43,000 रुपये बताई जाती है। पुलिस के अनुसार अवैध शराब की तस्करी, बिक्री और निर्माण को लेकर अन्य क्षेत्रों में भी अभिनय चलाया जा रहा है।