जामताड़ा विधायक की गाड़ी में सवार थे झारखंंड के तीन कांग्रेसी विधायक
Khabarcell.com
पश्चिम बंगाल के पांचला थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा झारखंड के जामताड़ा विधायक की गाड़ी को पकड़ने और गाड़ी से भारी मात्रा में रुपये बरामद होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी (जेएच 09 ए क्यू 0016) में तीन कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल सवार थे। हावड़ा ग्रामीण पुलिस की इस कार्रवाई में गाड़ी से भारी मात्रा में रुपये मिले हैं।
एसपी स्वाति भंगालिया ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि उक्त वाहन में भारी मात्रा में नकदी की सूचना मिली थी। हावड़ा ग्रामीण पुलिस ने अभियान चलाकर गाड़ी को पकड़ लिया गया है। गाड़ी में चालक सहित पांच लोग सवार थे। जिसमें झारखंंड के तीन विधायक हैं। गाड़ी से भारी मात्रा में रुपये बरामद हुए है। रुपये गिनने के लिए मशीन मंगायी जा रही है। जिसके बाद साफ हो सकेगा कि कुल कितने रुपये बरामद हुए है। आगे मामले पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बराहाल ईडी के दुरुपयोग का राग अलाप रही कांग्रेस के लिए उसके तीन विधायकों का बड़ी नकदी के साथ पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा पकड़ा जाना किसी बड़ी फजीहत से कम नहीं है।