रामगढ़ : गोला प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों ने दहशत का माहौल बना रखा है। आये दिन हाथियों का झुंड गांव में घुसकर फसल के साथ मकानों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। इधर, संग्रामपुर पंचायत के कुल्लू गांव में शनिवार की देर रात हाथियों का झुंड पहुंचा। उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड वापस जंगल की ओर लौटने लगा। इसी क्रम में एक हाथी गांव के समीप एक कुंआनुमा गड्ढे में गिर गया। रविवार की सुबह मामले की जानकारी पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची। बचाव कार्य शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद जेसीबी से हाथी को बाहर निकाल लिया गया। हाथी जंगल की ओर लौट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आये दिन हाथियों का झुंड आसपास के गांव पहुंचकर नुकसान पहुंचाते है। हाथियों से सुरक्षा के लिए वन विभाग कोई ठोस प्रयास नहीं कर पा रहा है।