फैशन स्पेशल

www.khabarcell.com

इन दिनों बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों में भी कुर्ती-प्लाजो और दुपट्टे का कॉम्बिनेशन महिलाओं को खूब भा रहा है। अलग-अलग फैब्रिक और रंगों में उपलब्ध यह सेट कामकाजी और घरेलू महिलाओं के साथ-साथ युवतियों से लेकर कॉलेज जानेवाली किशोरियों की भी पसंद बना हुआ है। इसका फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह से उपयोग देखने को मिल रहा है।

हालांकि कुर्ती और प्लाजो का ट्रेंड अब नया नहीं है, लेकिन समय के साथ बदलते डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन्स में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहे हैं। खासकर लाइट और ब्राईट कलर के कुर्ती-प्लाजो के साथ  नयी डिजाइन के हल्के मगर चटक रंगों के दुपट्टे बेहद पसंद किये जा रहे हैं। आप भी कुर्ती-प्लाजो साथ में दुपट्टा पसंद करती है तो लेटेस्ट डिजाईन्स देख आप रोमांचित हुए बगैर नहीं रह पाएंगी।   

मार्केट में मनपसंद फैब्रिक में आपको लेटेस्ट डिजाइन के कुर्ती प्लाजो और दुपट्टा सेट मिल जाएंगे। ऑनलाईन भी डिजाइन देखकर खरीदारी के कई ऑप्शन मौजूद हैं। अच्छी बात यह है कि लो बजट से लेकर हाई बजट में आपको चुनने के लिए काफी विस्तृत रेंज मिल जाएगी।

Image source : social media

By Admin

error: Content is protected !!