Cabinet approves increase in minimum support price of Rabi crops

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने बुधवार को मार्केटिंग सीजन (2025-26) के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Msp) में वृद्धि को मंजूरी दी है। जिसमें सरसों के लिए सबसे अधिक 300 रुपये वृद्धि की गई है। वहीं मसूर दाल के लिए 275, चना के लिए 210 रुपये, गेंहू के लिए 150 रुपये, कुसुम के लिए 140 और जौ के लिए और 130 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी मिली है।

मार्केटिंग सत्र (2025-26) में गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Msp) 2425 प्रति क्विंटल किया गया है। जो कि मार्केटिंग सत्र (2024-25) में 2275 रुपये प्रति क्विंटल था। वहीं जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1850 से बढ़ाकर 1980 रुपये प्रति क्विंटल, चना का एमएसपी 5440 से बढ़ाकर 5650 रूपये, मसूर का एमएसपी 6425 से बढ़ाकर 6700 रुपये, सरसों का एमएसपी 5650 से बढ़ाकर 5950 रुपये और कुसुम का एमएसपी 5800 से बढ़ाकर 5940 रूपये प्रति क्विंटल किया गया है।

रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वृद्धि को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कहा है कि अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण के लिए हम निरंतर बड़े फैसले लेने में जुटे हैं। इस दिशा में आज हमारी सरकार ने मार्केटिंग सीजन (2025-26) के लिए गेंहू और चना सहित अनिवार्य रबी फसलों की एमएसपी को बढ़ाया है। इससे हमारे अन्नदाताओं की जीवन और आसान होगा।

By Admin

error: Content is protected !!