उप चुनाव के नतीजे पर सांसद सह अभिनेता रवि किशन ने किया ट्वीट
khabarcell.com
उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद गोरखपुर से भाजपा सांसद सह अभिनेता रवि किशन ने ट्वीट कर समाजवादी पर कटाक्ष किया है। आज़मगढ़ लोक सभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार भोजपुरी अभिनेता और गायक दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की जीत से उत्साहित रवि किशन ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि –
नचनिया नहीं बोलना था। सपा के दिग्गजों ये गलती कर बैठे । हम लोग मॉ सरस्वती के बच्चे है कला का प्रदर्शन कर परिवार चलाया समाज में खड़े हो पाए ..आप लोग नचनिया बोल दिए हार का ये भी एक और बड़ा कारण था। भोजपुरी समाज को दुखाया है आपने हम पर कटाक्ष कर ।