मुंबई में धंसी चार मंजिला इमारत, कई लोगों के दबने की आशंका
मुंबई : मुंबई के कुर्ला स्थित नाइक नगर में 4 मंजिला इमारत गिर गई है। मौके पर दमकल की टीम और पुलिस मौजूद है और बचाव अभियान जारी है। घटना में अबतक तीन लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है। बीएमसी के अनुसार, मलबे के नीचे से 5-7 लोग बचाए गए हैं और उनकी हालत अभी स्थिर है बीएमसी ने बताया कि अभी करीब 20 से 25 लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका है वहीं, शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि अभी तक 5-7 लोगों को निकाला गया है, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है चारों इमारत को खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन कई लोग अभी भी वहां रहते हैं हमारी प्राथमिकता है कि इमारत को खाली कराया जाए और बिल्डिंग को तोड़ा जाए एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर आशीष सिंह ने भी कहा कि अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है एक और व्यक्ति को बचाया गया है 25-30 लोगों के दबे होने की आशंका है, लेकिन इसके सटीक आकंड़े अभी स्पष्ट नहीं है इमारत की मंजिल एक के ऊपर एक आकर में गिरने के कारण भीतर जाने में समय लग रहा है।
  • Source- ANI

By Admin