Khabarcell.com
Turkey : सोमवार की सुबह तीव्र भूकंप ने तुर्की में भारी तबाही मचाई है। तुर्की की राजधानी अंकारा सहित 10 शहरों में जान माल की भारी क्षति पहुंची है। भूकंप का असर सीरिया, लेबनान, साइप्रस, फिलिस्तीन और इजरायल में भी पड़ा है। जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह भूंकप के दो झटके लगे। दूसरे झटके की तीव्रता 7.8 मापी गई.
अबतक तुर्की और सीरिया में लगभग 500 से उपर लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2500 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। भूंकप के तेज झटके कई बड़ी इमारतें जमींदोज हो गई है। जिनके मलबे में काफी लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है। तुर्की में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। बचाव कार्य चल रहा है। मौत और घायलों के आकड़ों में वृद्धि हो सकती है।