नई दिल्ली:  उत्तरी चीन में बच्चों में श्वांस संबंधित बीमारी बढ़ रही है। बच्चों के सीने में जलन और बुखार जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं। संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। 

इधर, संक्रमण में वृद्धि के हालिया रिपोर्ट के बाद भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क हो गया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को पत्र देकर उन्हें जन स्वास्थ्य और अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा करने की सलाह दी है। अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता, मेडिकल ऑक्सीजन, दवा और टीके, टेस्टिंग किट और वेंटिलेटर सहित अन्य जरूरी सुविधाओं की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को ‘कोविड-19 के संदर्भ में संशोधित निगरानी के लिए  दिशानिर्देश’ लागू करने की भी सलाह दी गई है। जिसे इस वर्ष की शुरुआत में जारी किया गया था।

हालांकि चीन के हालात पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने पैनी निगाह रखी है। बताया जाता है कि फिलहाल भारत में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

By Admin

error: Content is protected !!