Uttarakhand tunnel rescue:उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ी खुशखबरी आ रही है। यहां निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 17 दिनों तक युद्ध स्तर पर चले रेसक्यू अभियान के तहत सुरंग में वर्टिकल ड्रिलिंग की गई। मंगलवार को ब्रेकथ्रू के बाद स्केप पाइप के जरिए मजदूरों को निकाला जा रहा है। कई मजदूर रेस्क्यू पाइप के समीप आ भी चुके हैं। बाहर आने पर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य जांच और निगरानी के लिए मेडिकल टीम के सुपुर्द किया जाएगा।
सुरंग के समीप बचाव दल सहित एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मुस्तैद है। मजदूरों के स्वास्थ्य और उपचार के मद्देनजर बड़ी मेडिकल टीम और कई एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। मजदूरों के कई परिजन भी सुरंग के पास मौजूद देखे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अभियान मंगलवार की देर शाम तक पूरा किया जा सकेगा।
बताया जाता है कि बचाव अभियान में इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेश एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रो. आर्नोल्ड डिक्स (ऑस्ट्रेलिया) और उनकी अनुभवी टीम की बड़ी भूमिका रही है।
बहरहाल सुरंग में फंसे मजदूरों बाहर निकलने के साथ ही माहौल बेहद भावुक रहा। पिछले 17 दिनों से सभी मजदूरों की सुरक्षित वापसी की देशभर में कामना की जा रही थी। मजदूरों की सुरक्षित वापसी से परिजन राहत की सांस लेते दिख रहे है।वही देशवासियों में खुशी की लहर है।