JEE main 2024: पेपर-1 का रिजल्ट जारी, 23 ने पाया 100 परसेंटाइल

JEE Main 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2024) पेपर-1 (BE-B.tech) का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। पेपर -1 और पेपर-2 में कुल 1170048 परीक्षार्थियों ने भाग लिया गया था।

पेपर-1 के एग्जाम में 23 परिक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। जिनमें आरव भट्ट (हरियाणा), ऋषि शेखर शुक्ला (तेलंगाना), सूरज (आंध्रप्रदेश), मुकुंद प्रतीष एस.(तमिलनाडु), माधव बंसल (दिल्ली), आर्यन प्रकाश (महाराष्ट्र),ईशान गुप्ता (राजस्थान), आदित्य कुमार (राजस्थान), रोहन साईं (तेलंगाना),  पारिख मीत विक्रमभाई (गुजरात), अमीष अग्रवाल (कर्नाटक), शिवांश नायर (हरियाणा), थोटा साई कार्तिक (आंध्रप्रदेश), नीलकृप्ण निर्मल कुमार (महाराष्ट्र), दक्षेस संजय मिश्रा (महाराष्ट्र), माधवराव अनूप (तेलंगाना), हिमांशु थालौर (राजस्थान), हुंदेकर विदित (तेलंगाना), वेंकट साई तेजा मदिनेनी (तेलंगाना), इप्शित मित्तल.(दिल्ली), अन्ना रेड्डी वेंकट तनिष रेड्डी (आंध्रप्रदेश), श्रेयस मोहन कल्लूरी (तेलंगाना), तौआ दिनेश रेड्डी (तेलंगाना) शामिल हैं।

By Admin

error: Content is protected !!