उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी ने श्री कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस क्रम में उन्होंने संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और  आचार्य प्रमोद कृष्णम भी उपस्थित रहे। वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच प्रधानमंत्री ने भूमिपूजन और शिलापट्ट का अनावरण किया। कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा की संख्या में साधु-संत और कई गणमान्य लोग शामिल हुए। मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा कराया जाएगा। बताते चले कि “कल्कि” भगवान विष्णु के दसवें अवतार माने जाते हैं। मान्यता के अनुसार कलयुग में कल्कि का अवतार होना है।

वहीं इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साधु-संतों की भक्ति और जनता के विश्वास से श्री कल्कि धाम का शिलान्यास करने का अवसर प्राप्त हुआ, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। कहा कि आज वीर शिवाजी की जयंती भी है। जिससे यह और भी पवित्र हो गया है। श्री कल्कि धाम मंदिर भारत में आस्था का एक बड़ा केंंद्र बनकर उभरेगा। कहा कि अमृतकाल में नये भारत का उत्थान हो रहा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम लंबे संघर्ष के बाद श्री कल्कि धाम मंदिर से हजारों वर्ष की आस्था को स्थापित कर रहे हैं।

 

Image courtesy: BJP4INDIA

By Admin

error: Content is protected !!