बेटी रोहिणी ने दी किडनी, सिंगापुर में हुआ ऑपरेशन
Khabarcell.com
सिंगापुर के माउंट एलीजाबेथ हॉस्पिटल में सोमवार राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हुआ।
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने पिता को अपनी एक किडनी दी। रोहिणी के ऑपरेशन के बाद लालू प्रसाद का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन तकरीबन एक घंटे चला। दोनों ठीक है और फिलहाल आईसीयू में है। जहां लालू यादव के परिजनो ने दोनों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली।
इधर, ट्विटर पर पुत्र तेजस्वी और पुत्री मिसा भारती ने दोनों के स्वस्थ्य होने की जानकारी साझा की है। बताते चले कि किडनी की समस्या होने पर लालू प्रसाद यादव ईलाज कराने सिंगापूर अपनी बेटी रोहिणी के पास गये । 3 दिसंबर से ईलाज की प्रक्रिया चल रही थी। आज उनकी किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन किया गया।
Image source: social Media