Sonmarg Tunnel: जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र ने सोमवार को सोनमर्ग सुरंग का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और अजय टम्टा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

बताया जाता है कि तकरीबन 2700 करोड़ रुपए की लागत से सोनमर्ग सुरंग परियोजना का निर्माण किया गया है। जिसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और एप्रोच सड़क शामिल है। सुरंग से श्रीनगर-सोनमर्ग के रास्ते पर हर मौसम में बेहतर कनेक्टिविटी में सुविधा होगी। इससे लद्दाख क्षेत्र में पहुंच और भी सुगम होगा।

अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोनमर्ग सुरंग यहां के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। सुरंग के बन जाने से सोनमर्ग, कारगिल और लेह में लोगों का जीवन काफी आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरंग से हिमस्खलन, भारी बर्फबारी और भूस्खलन के दौरान होने वाली कठिनाइयों में कमी आएगी। जिसके कारण अक्सर सड़कें बंद हो जाती हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरंग से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग से संपर्क बना रहेगा और पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई सड़क और रेल संपर्क परियोजनाएं पूरी होने वाली हैं। इस दौरान उन्होंने सुरंग निर्माण के क्रम में मारे गए सात मजदूरों की हुई मौत को याद कर शोक संवेदना जताई। साथ ही निर्माण में लगे रहे सभी मजदूरों के दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता की भी सराहना करते हुए आभार जताया।

 

By Admin

error: Content is protected !!