agneepath schemeagneepath scheme

बिहार पुलिस ने की शांति की अपील

ख़बरसेल डेस्क

पटना (बिहार) : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद बिहार में होता उपद्रव थमता दिख रहा है। बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

बताया गया कि 19 जून दिन रविवार को बिहार में विरोध स्वरूप उपद्रव की कोई घटना हुई। जबकि 16 से 18 जून तक हुए उपद्रव में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आगजनी और तोड़फोड़ के मामलों में बिहार पुलिस ने कुल 146 एफआईआर दर्ज की है।जबकि इसमें शामिल 804 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बताया गया है कि हिंसा, आगजनी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। साक्ष्य मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि अपने बच्चों को किसी के भी बहकावे में न आने दें और किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधियों में शामिल होने रोकें। बताया जाता है कि स्थिति को देखते हुए बिहार के 17 जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित की गई है।

By Admin

error: Content is protected !!