Earthquake: राजस्थान के जयपुर और आसपास शुक्रवार की अहले सुबह भूकंप के तेज झटके लगे। एक के बाद एक तीन झटकों से लोग सहम गये राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, जयपुर में भूकंप सुबह चार बजकर नौ मिनट पर करीब 10 किलोमीटर की गहराई में आया। सुबह तकरीबन चार बजकर नौ मिनट पर 4.4 तीव्रता का पहला झटका लगा। वहीं चार बजकर 22 मिनट पर 3.1 तीव्रता का दूसरा और चार बजकर 25 मिनट पर 3.4 तीव्रता का तीसरा झटका महसूस किया गया।
इस दौरान जयपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल गए और कौतूहल के बीच अपने सगे-संबंधियों और परिजनों का हाल-चाल जानने में लगे रहे।