Khabarcell.com
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल में गोल्ड मैडल जीत लिया है। विमेंस-4 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 17-10 से हराया है। टीम में लवली चौबे, पिंकी, नयनमणी और रूपा रानी तिर्की ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है।
वहीं झारखंड के लिए यह विशेष खुशी का मौका है। टीम की चार खिलाड़ियों में दो खिलाड़ी लवली और रूपा रानी तिर्की झारखंड से है। रूपा रानी तिर्की रामगढ़ जिले की जिला खेल पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित हैं। इस जीत खिलाड़ियों को देशभर से बधाइयां मिल रही हैं।