India vs England: क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरायाIndia defeated England by 100 runs in India vs England match.

India vs England : वर्ल्ड कप 2023 का 39 मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 100 रनों के अंतर से करारी मात दी। इस जीत के साथ वर्ल्ड कप में लगातार छठी जीत दर्ज कर भारत 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम ने बैटिंग करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाज ने डेविड विलि ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

वहीं जवाबी पारी में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर खेलकर 129 रन पर ही धाराशायी हो गई। बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज मो. शम्मी ने 4 और बुमराह ने तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का खिताब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दि-या गया।

इसे भी पढ़ें -.केरल : ईसाई समुदाय की सभा में बम ब्लास्ट, एक की मौत, कई घायल

बताते चलें कि 20 वर्ष बाद वर्ल्ड कप में भारत ने इंगलैंड को हराया है। आखिरी बार 2003 में भारत ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था। जबकि 2011 में मैच टाई हो गया था। वहीं 2019 में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से पराजित. किया था।

Image Source- social media

By Admin

error: Content is protected !!