सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स के 1422 पदों होगी नियुक्ति
SBI Vacancy: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सर्किल बेस्ड ऑफिसर(circle based officer) की भर्ती को लेकर विज्ञापन संख्या CRPD/CBO/2022-23/22 के तहत नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार सर्किल बेस्ड ऑफिसर के कुल 1422 पदों पर भर्ती ली जाएगी। इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार online आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथी 7 नवंबर निर्धारित है।
SBI Vacancy: CBO-1442 posts
आवेदक की शैक्षणिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से स्नातक पास या समकक्ष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा:
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 30.9.2022 के आधार पर 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान लागू है।
आवेदन शुल्क:
Gen/OBC/EWS के लिए आवेदन शुल्क 750₹ है। जबकि ST/SC को आवेदन का कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुक्ल का भुगतान Debit Card/Credit Card या Internet Banking के माध्यम से किया जा सकता है। नवंबर-दिसंबर माह में आवेदकों को एडमिट कार्ड प्राप्त हो सकेगा। जबकि लिखित परीक्षा की तिथी 4 दिसंबर 2022 घोषित की गई है।
इस नीचे दी हुई लिंक से साईट पर जा सकते हैं और अधिक जानकारी एसबीआई की आधिकारिक साईट से प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें –