Khabarcell.com
मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता सह पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पटेरिया को दामोह जिले के हटा स्थित घर से सुबह 5:30 बजे गिरफ्तार किया गया। उन्हें पवई जेएमएफसी कोर्ट में पेश किया जाएगा। राजा पटेरिया पर पवई थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
बताते चलें कि कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया ने बीते 11 दिसंबर को एक सभा में कार्यकर्ताओं से कहा था कि लोकतंत्र बचाने के लिए मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या इन द सेंस कि उन्हें हराने के लिए तत्पर रहो।
उनके इस वक्तव्य ने राजनैतिक सरगर्मी तेज कर दी है। जहां भाजपा हमलावर हो गई है। कांग्रेस पार्टी की ओर से भी इस वक्तव्य की निंदा की जा रही है।
वहीं राजा पटेरिया ने उठे विवाद के बाद सोमवार की रात माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा कि उनके वीडियो को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-Hair care: बालों को ऐसे बनायें घने और चमकदार