> अबतक दो शव बरामद, पुलिस अभियान में जुटी
रामगढ़ : जिला के पतरातू थाना क्षेत्र में पतरातू मेन रोड पर नलकारी पुलिया से एक कार और दो अन्य दुपहिया वाहन सवार सहित नदी में बह गये। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह भारी बारिश के कारण नलकारी नदी उफान पर थी। तालाटांड़ के समीप नलकारी पुलिया से पानी की तेेज धार में एक कार (जेएच 01 एन 5746) सहित एक बाइक और एक स्कूटी बह गयी।
वाहनों पर सवार सात-आठ लोगों के बहने की बात सामने आ रही है। वहीं पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। तीनों वाहन बरामद हो गये हैं। जबकि नदी से एक पुरूष और एक महिला शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस अन्य शवों की बरामदगी में जुटी है।