बड़कागांव: उरीमारी सामूहिक दुर्गा पूजा मनाने को लेकर उरीमारी परियोजना के वेश वर्कशॉप में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की कमेटी की देखरेख में सामूहिक दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संरक्षक विंध्याचल बेदिया, संजीव बेदिया, राजू यादव, अध्यक्ष उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, एवं बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास, सचिव सीताराम किस्कू, कोषाध्यक्ष लालो महतो शामिल हैं। वहीं कर्मचारियों से 1500 रुपये एवं 2000 रुपये अधिकारियों का चंदा तय किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से उरीमारी मैनेजर पीके सेनगुप्ता, सीताराम किस्कू, लालो महतो, गौतम कुमार, रजनीकांत, महादेव मांझी, विश्वनाथ मांझी, महादेव बेसरा, डॉ जी आर भगत, गणेश राम, गणेश मांझी, महावीर प्रसाद, महेश गिरी, अली हसन खां, अरुण कुमार, दीपक बिश्वकर्मा, के सी डे, निर्मल साव सहित कई लोग मौजूद थे।