जमशेदपुर: महाकाल सेवा कमेटी अध्यक्ष मंटू सिंह की उपस्थिति में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। अवसर पर महाकाल सेवा कमेटी के संरक्षक मुन्ना सिंह ने झंडोत्तोलन किया। सभी ने झंडे को सलामी दी और एक स्वर में राष्ट्रगान गया।
मौके पर बच्चे एवं बड़ों के बीच में मिठाइयां और चॉकलेट बांटी गई। कार्यक्रम में महिलाएं और बच्चे शामिल रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ और विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
वहीं कमेटी के तत्वावधान में “एक शाम आजादी के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सौरभ बनर्जी, बॉर्बी और विशाल ने देशभक्ति गीत गाकर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया।
मौके पर संरक्षक मुन्ना सिंह, पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व जिला सचिव झारखंड मुक्ति मोर्चा लालटू महतो, पूर्व नगर सचिव झारखंड मुक्ति मोर्चा गोपाल महतो, अरविंद, नीलकंठ, संजीव सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाकाल सेवा कमेटी के सदस्य संजीव सिंह, विजय दुबे, नकुल चौहान, पासवान, रंजन, मनोज साहू, सगार, मुकेश, श्यामलाल, रंजीत सरकार, दीप विनय राय, अमित, रितिक, रॉनित, रोहन, कौशल, गोलू, शिवम, हिमांशु, अविनाश, सौरव, विकास, नितेश, सुमित, दयाराम, बनवारी स्वामी, शेषनाथ सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया।