आप की बात: सबको पेड़ लगाना होगा – चंदन कुमार पांडेय

 

 

नोट कमाए होंगे सबने
अब रोटी कैसे कमाओगे,
समय पर यदि बारिश न हो
बिन खाए-पिये मर जाओगे।

पेड़ तो काट दिए हैं तुमने
दोष किसे तुम देते हो,
निज विकास में स्वार्थी होकर
अपना होश खो लेते हो।।

अगर ऐसे ही बारिश न हो
तो सोचो जग में क्या हो जाएगा,
दवा तो डॉक्टर लिख देते हैं
क्या जल भी कोई लिख पाएगा।

मंगल में अमंगल घड़ी आने में
अब देर नहीं,
यदि बारिश नहीं हुई तो स्वार्थी
मानव तुम्हारी खैर नहीं,
जीव जंतु तक प्यासे रह जाएंगे
वो मूक भी जीते जी मर जायेंगे।

बारिश को बुलाने खातिर
सबको साथ में आना होगा,
सबको अपने खेतों में
एक-एक पेड़ लगाना होगा।

चंदन कुमार पांडेय

सिंगदाहा, तोपचांची, जिला धनबाद, झारखंड

 

Disclaimer- उपरोक्त रचना स्वैच्छिक रूप से भेजी गई है। मौलिकता के संबंध में खबर सेल कोई पुष्टि नहीं करता है। 

 

आप भी अपनी स्वरचित रचनाएं जैसे – कविता, कहानी, गीत, गज़ल, आलेख आदि खबर सेल पर ऑनलाईन प्रकाशित कराना चाहते हैं तो 9430388531 और 9430388607 पर व्हाट्सएप करें, या [email protected] पर ई-मेल करें। चुनीं गई रचनाओं को प्रकाशित किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!