Khabarcell.com
मारूती सुजुकी कंपनी 18 अगस्त को नयी ‘Alto -K10 कार लॉन्च कर रही है। ग्राहक काफी अरसे से इसका इंतजार कर रहे थे। मारूति सुजुकी की ‘अल्टो’ काफी लोकप्रिय और ज्यादा बिकने वाली कार में से हैं। नयी अल्टो-K10 के टॉप वेरिएंट की कीमत 5.50 लाख रुपये तक हो सकती है।
कार में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर K10 पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 66bhp की पावर और 89 एनएम तक का टार्क जेनरेट कर सकेगा। कार में सात इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कार में बड़ा सिंगल-पीस ग्रिल, एक नया बम्पर और स्वेप्टबैक हैलोजन हेडलैम्प्स हैं। वहीं पीछे की तरफ एक नया बम्पर, स्क्वायर टेल लाइट और एक हाई माउंटेड स्टॉप लैंप मिलता है। कार के इंटीरियर में काफी बदलाव भी देखने को मिलेंगे।