Gold bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का सुनहरा अवसर, मिलेगा डिस्काउंटGolden opportunity to invest in Sovereign Gold Bond

Gold bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के पहले ट्रांच की घोषणा कर दी है। इच्छुक निवेशक 19 जून 2023 से 23 जून 2023 तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की खरीदारी कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बॉन्ड की कीमत तय कर दी है। इश्यू प्राइस 5926 रुपए प्रति ग्राम रखा है। जबकि ऑनलाइन खरीदने वालों को 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा और उनके लिए भाव 5876 रुपए प्रति ग्राम होगा।

बात सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लाभ की करें तो निवेशक को हर साल 2.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा। बॉन्ड के मैच्योरिटी अवधि 8 सालों की है। ऐसे में कुल इंटरेस्ट 20 फीसदी का मिलेगा. मैच्योरिटी पर 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की जो कीमत होगी, उस आधार पर इसे रिडीम कराया जा सकेगा।

बॉन्ड को बैंकों के अलावा, नामित पोस्ट ऑफिस, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) के माध्यम से खरीदा जा सकता है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से भी खरीद सकते हैं।

बताते चलें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकारी प्रतिभूतियां हैं जिन्हें ग्राम सोने में दर्शाया जाता है। बांड भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है। सोने की फिजिकल डिमांड को कम करने और घरेलू बचत के एक भाग को सोना खरीद के जरिये वित्तीय बचत में बदलने के उद्देश्य से नवंबर 2015 में यह योजना लाई गई थी।

By Admin

error: Content is protected !!