हिंदुस्तानी 2: वर्ष 1996 में आई कमल हासन की सुपरहिट फिल्म हिंदुस्तानी (Indian) के सिक्वल हिंंदुस्तानी 2 का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इधर, हिंदुस्तानी 2 का ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया। जिसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
हिंदुस्तान 2 में 28 वर्ष बाद ‘सेनापति’ के किरदार में 69 साल के कमल हासन फिर एकबार करप्शन के खिलाफ जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। साउथ में फिल्म इंडियन-2 के नाम से प्रदर्शित होगी। एस. शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले महीने रिलीज होगी। फिल्म में कमल हासन के साथ साउथ के अभिनेता सिद्धार्थ और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी दिखेंगे।
बताते चले कि हिंदुस्तानी (Indian) में कमल हासन काल्पनिक फ्रीडम फाइटर सेनापति के किरदार में दिखे थे। जो सिस्टम में बैठे भ्रष्टाचारियों को अपने तरीके से सजा देता है। फिल्म में कमल हसन पिता और पुत्र दोनों के किरदार में नजर आए थे।