Bus caught fire, driver-helper diedBus caught fire, driver-helper died

घटना रांंची के खादगढ़ा बस स्टैंड की

Ranchi: शहर के खादगढ़ा बस स्टैंड में दीपावली की रात एक बस में आग लग गई। जिससे बस के ड्राईवर और खलासी दोनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड में मूनलाइट बस खड़ी थी। बस का ड्राइवर और खलासी बस में सोये हुए थे। इस दौरान बस आग से धधक उठी। जिसके बाद बस स्टैंड में अफरातफरी मच गई।

मामले की जानकारी फायर बिग्रेड और पुलिस को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। बस से दो अधजल शव बरामद हुए। जिनकी पहचान ड्राइवर मदन महतो और खलासी इब्राहिम के रूप में हुई। बताया जा रहा कि बस में दीया जलाकर दोनों सो गये। किसी तरह दीये से बस में आग लग गई। देखते-देखते आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। मामले की छानबीन हो रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

By Admin

error: Content is protected !!