झारखंंड-बिहार में कई जगह ईडी और सीबीआई की छापेमारी

Khabarcell.com
झारखंड और बिहार में बुधवार की सुबह कई जगहों पर ईडी और सीबीआई की छापेमारी शुरू हुई है। खनन घोटाले को लेकर झारखंंड में मुख्यमंत्री के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ईडी का छापा पड़ा है। छानबीन की जा रही है। जिससे सूबे के राजनैतिक गलियारे और ब्यूरोक्रेट्स में खलबली मची हुई है। मामले में जल्द ही कई बड़े नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

दूसरी तरफ बिहार में सीबीआई ने तीन राजद नेताओं के ठिकाने पर छापा मारा है। मामला रेलवे में रोजगार के घोटाले से जुड़ा बताया जा रहा है। राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और राजद एमएलसी सुनील सिंह के आवास पर छापेमारी हो रही है। छापेमारी से बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है। 

यहाँ भी पढ़ें –

By Admin