गिरफ्तारी के बाद विधायक को कोर्ट से मिली जमानत
Khabarcell
भाजपा विधायक टी राजा को पैगंबर पर टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। मंगलवार की रात जमानत मिलने के बाद हैदराबाद में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गये। मुस्लिम समुदाय के लोग नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करती भीड़ को रोकने में पुलिसकर्मी समेत चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही हैं।
वहीं भाजपा ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए विधायक टी राजा को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि विधायक टी राजा ने एक वीडियो जारी कर पैगंबर पर टिप्पणी की थी। हालांकि उन्होंने इसे सिर्फ मजाक बताया। वहीं टिप्पणी का वीडियो वायरल होते ही लोग विरोध में सड़कों पर उतर आये। बताते चले की कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी के खिलाफ विधायक विधायक टी राजा ने वीडियो जारी किया था। जिसमें टिप्पणी की बात कही जा रही है। स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले दर्ज हैं। इधर, हैदराबाद में भारी संख्या में जगह-जगह भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है।
यहाँ भी पढ़ें –
-
पंजाब : प्रधानमंत्री ने होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल का किया लोकार्पण
-
रामगढ़ उपायुक्त और एसपी ने पतरातू डैम क्षेत्र का किया निरीक्षण
-
मिसाइल मिसफायर के मामले में वायु सेना के तीन अधिकारी बरखास्त