बड़कागांव : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महात्मा गाँधी स्टेडियम, उरीमारी में बरका-सयाल क्षेत्र के 42 ग्रामीण टीमों के बीच खेल सामग्री का वितरण सोमवार को किया गया। नेशनल किक बॉक्सिंग मेडलिस्ट मानस कुमार सिंह, पुत्र अमरेंद्र कुमार सिंह, डोजर ऑपरेटर, उरीमारी को सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह द्वारा बॉक्सिंग किट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ऐसे में सीसीएल बरका-सयाल समय-समय पर ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को आगें लाने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन्हें मंच प्रदान करती है जिससे की वह अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकें और अपनी अलग पहचान बना सकें। मौके पर सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक ऑपरेशन बिनोद कुमार, अमरेन्द्र कुमार, उरीमारी परियोजना पदाधिकारी पीके सिन्हा, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी एमके पाठक, एएफएम देवव्रत गुप्ता, संजय कुमार सिंह, रामेश्वर मुंडा, सुनील कुमार, ऋषभ, आजाद, प्रवीण सहारे सहित कई अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े