दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन
• CCL sports: फाईनल में कुजू ने ढोरी को 29-25 से हराया
बड़कागांव (Ccl sports) : दो दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2022-23 का समापन बरका-सयाल प्रक्षेत्र के महात्मा गांधी स्टेडियम उरीमारी में शनिवार को हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डायरेक्टर पर्सनल हर्षनाथ मिश्रा उपस्थित थे। सर्वप्रथम डीएवी उरीमारी के बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके बाद मंच पर मुख्य अतिथि निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा को शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल देकर स्वागत किया गया।
सीसीएल अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2022-23 का ग्यारहवां मैच मगध संघमित्रा बनाम पिपरवार के बीच खेला गया। जिसमें मगध संघमित्रा ने पिपरवार को 51-19 से पराजित कर दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपक कुमार को दिया गया। बारहवां मैच बरका-सयाल बनाम कथारा के बीच खेला गया। जिसमें बरका-सयाल ने कथारा को 30-27 से पराजित कर दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय कुमार को दिया गया।
CCL sports : खेले गये दो सेमीफाइनल मैच
वहीं प्रतियोगिता में दो सेमी फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पहला मैच कुजू बनाम हेड क्वार्टर रांची के बीच खेला गया। जिसमें कुजू ने हेड क्वार्टर रांची को 47-16 से पराजित कर फाइनल में जगह बना लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुजू के बसंत लाल को दिया गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच बरका-सयाल बनाम ढ़ोरी के बीच खेला गया। जिसमें ढ़ोरी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बरका-सयाल को 43-20 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तोरण कुमार को दिया गया।
CCL sports : फाइनल मैच कुजू बनाम ढोरी
प्रतियोगिता का फाइनल मैच कुजू बनाम ढ़ोरी के बीच खेला गया। जिसमें कुजू ने ढ़ोरी को 29-25 से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बसंत लाल को दिया गया। प्रतियोगिता में एएम त्रिपाठी, कालीकांत झा एवं संदीप कुमार रेफरी की भूमिका निभाया।
ये रहे उपस्थित-
मौके पर मुख्य रूप से कल्याण विभाग की एचओडी रेखा पाण्डेय, पूर्व सांसद रमेन्द्र कुमार, खेल प्रबंधक रांची आदिल हुसैन, सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह, एसओपी बरका-सयाल आर आर श्रीवास्तव, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास, उरीमारी परियोजना पदाधिकारी पीके सिन्हा, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी एमके पाठक, बिरसा परियोजना के खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा, सुनील कुमार गुप्ता, मीना सोरों, वंदना लाला, सौम्या सिन्हा एवं ट्रेड यूनियन से संजीव बेदिया, राजू यादव, देवेंद्र कुमार सिंह, अशोक शर्मा, बच्चन पांडेय, सतीश सिंह, संजय मिश्रा, संजय वर्मा, महादेव बेसरा, कानू मरांडी, बृज किशोर पासवान, उदय मालाकार, संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, सीताराम किस्कू, चरका करमाली सहित सीसीएल वेलफेयर, सेफ्टी, जेसीसी, एरिया के वेलफेयर, सेफ्टी, एसीसी सदस्य, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं कई खेलप्रेमी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-