ई-ऑक्शन के तहत 50 हजार टन कोयला उपलब्ध कराने का मिला आश्वासन
• 22 अक्टूबर को घोषित CCL न्यू बिरसा का चक्का जाम आंदोलन स्थगित
बड़कागांव: CCL की बिरसा परियोजना प्रबंधन और विस्थापित समिति न्यू बिरसा पोटंगा के बीच दो सूत्री मांग पत्र को लेकर बिरसा परियोजना कार्यालय के सभागार कक्ष में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में समिति द्वारा दिए गए दो सूत्री मांग पत्र पर चर्चा की गई। बैठक में परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास ने 50000 (पचास) हजार टन ई-ऑक्शन के तहत कोयला देने पर आश्वासन दिया। वहीं समिति के अध्यक्ष सूरज बेसरा ने बताया कि आगामी 22 अक्टूबर को होने वाले न्यू बिरसा ट्रांसपोर्टिंग ठप आन्दोलन को स्थगित कर दिया गया है। अगर प्रबंधन द्वारा विस्थापितों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो समिति आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। जिसकी जवाबदेही सीसीएल प्रबंधन की होगी।
बैठक में प्रबंधन की ओर से बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास, खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा, कार्मिक पदाधिकारी सौम्या, सुनील गुप्ता, मोहन, विस्थापितों की ओर से विस्थापित समिति के संरक्षक सोनाराम मांझी, अध्यक्ष सूरज बेसरा, संजय करमाली, गणेश गंझू, जीतन मुंडा, मोहन सोरेन, संतोष सिंह, विश्वनाथ मांझी, विनोद हेंब्रोम, सन्नी सोरेन,जुरा सोरेन, अकल मुंडा, पप्पू हॅंसदा, पंकज हेंब्रोम, आनंद बेसरा, सुखराम बेसरा, विजय सोरेन, अजय करमाली, प्रेम सोरेन, पप्पु लाल मॉंझी सहित कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें–