सभी कार्यों का समय पर करें क्रियान्वयन : अबु इमरान
चतरा: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला योजना विभाग अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं कि समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत अपूर्ण योजना की समीक्षा,वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त आवंटन के विरूद्ध क्रियान्वित योजना की समीक्षा, सीएसआर मद अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा, जिला योजना से अनाबद्ध निधि द्वारा अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त आवंटन के विरूद्ध ली जाने वाली योजनाओं पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान सीएसआर मद अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग में आपूर्ति की जाने वाली सामग्रियों समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए उनके आपूर्ति से संबंधित कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
वहीं विशेष केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत आधारभूत संरचना के निर्माण के साथ साथ पीसीसी सड़क, पुल पुलिया, भवन इत्यादि का निर्माण कार्य समेत शिक्षा के क्षेत्र, स्वास्थ्य के क्षेत्र, कृषि के क्षेत्र आदि महत्वपूर्ण योजनाओं में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों की जानकारी लेते हुए आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
बैठक में सदर अस्पताल चतरा में बन रहे टीबी अस्पताल के बारे में जानकारी दी गई कि अस्पताल का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर संबंधित को हस्तांतरण करा दिया गया है। वहीं मौके पर सिविल सर्जन चतरा द्वारा बताया गया कि आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता के लिए प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि टीबी अस्पताल में आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए अस्पताल को जल्द से जल्द नियमित रूप से संचालित करें।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, सिविल सर्जन श्याम नंदन सिंह, जिला खेल कूद पदाधिकारी तुषार राय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनी कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।