रांंची: मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सत्तापक्ष के नेताओं ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की ऐसे महाउ व्यक्ति हमारे बीच जनमे और हमारे लिए प्रेरणास्रोत बने। महात्मा गांधी के विचारों का न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में अनुकरण किया जाता है। हमारा प्रयास रहेगा कि गांधी जी के विचार कभी भी दबे नहीं।
मौके पर कांग्रेस झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राज्य के मंत्री आलमगीर आलम,विधायक इरफान अंसारी, अंबा प्रसाद, शिल्पी नेहा तिर्की, प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय, अनूप सिंह, झामुमो नेता विनोद पांडेय सहित कई मौजूद रहे।