Four kidnappers arrested in JamtaraFour kidnappers arrested in Jamtara

जामताड़ा: नारायणपुर थाना क्षेत्र से बीते 25 नवंबर को अपहृत युवक आलम अंसारी को पुलिस ने मधुपुर रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद किया है। अपहरण में शामिल चार लोग गिरफ्तार किये गये हैं। जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मुख्यालय डीएसपी जगदीश प्रसाद ने नारायणपुर थाना में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भागाबांध गांव से आलम अंसारी का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण में कुल 10 लोग शामिल थे। अपहरणकर्ताओं ने आलम के परिजनों से फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने आलम का मोबाईल सर्विलांस पर रखा हुआ था। अपहरणकर्ता फिरौती मांगने के लिए आलम के मोबाईल से बात कर रहे थे।

फिरौती की बात तय होने पर दो अपहरणकर्ता बाइक से आलम अंसारी को लेकर मधुपुर स्टेशन के निकट पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उसके निशानदेही पर और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के नाम रशीद अंसारी, सद्दाम अंसारी, नसीम अंसारी, सद्दाम अंसारी है। चारो अपहरणकर्ताओं के आपराधिक इतिहास रहे हैं। वहीं पुलिस अपहरण में शामिल अन्य अपराधियों की धर-पकड़ के प्रयास में लगी हुई है।

 

By Admin

error: Content is protected !!