मेडिकल जांच के बाद होगी पूछताछ
रांची : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को ईडी की टीम रांची लेकर पहुंची। रांची पहुंचने पर ईडी की टीम अधिवक्ता राजीव कुमार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गई।
मेडिकल जांच के बाद व्यवसायी अमित अग्रवाल से 50 लाख रुपये वसूलने के मामले में गिरफ्तार झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार से ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बताते चलें कि अधिवक्ता राजीव कुमार ने झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल एक जनहित याचिका में राहत पहुंचाने के नाम पर पहले 10 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में एक करोड़ रुपये देने की बात तय हुई। जिसके बाद वह पहली किस्त में 50 लाख रुपये लेने के लिए ही राजीव कुमार कोलकाता आये थे और विगत 31 जुलाई को उन्हें कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि अधिवक्ता राजीव कुमार से 20 अगस्त को ही पूछताछ होनी थी, लेकिन वह नहीं हो सका था।
यहाँ भी पढ़ें –
- राजकीय मध्य विद्यालय पोटंगा में मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
- पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने प्रखंड कार्यालय में व्यय राशी का ब्योरा जमा किया
- खूंटी में पीएलएफआई के तीन उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार
- विपक्ष की ओर से रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ कार्यक्रम
- यशवंत सिन्हा हो सकते हैं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार!