बड़कागांव : उरीमारी पंचायत के हेसाबेड़ा में धूमधाम से करम पूजा मनाया गया। करम पूजा में जल, जंगल, जमीन की रक्षा, अच्छी बारिश, गांव की खुशहाली एवं अच्छी फसल होने की कामना के साथ-साथ बहनों ने अपने भाई की लंबी आयु एवं सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। इस दौरान महिलाएं एवं पुरुष मांदर की थाप पर जमकर थिरकते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
मौके पर मुख्य रूप से मांझी हड़ाम सीताराम किस्कू, परानिक संजीव सोरेन, जोगवा अजय किस्कु, नायके बंशीलाल पवरिया, कुडम नायके प्रभु बेसरा, शनिचरवा मांझी, कानु मरांडी, पूरण टूडू, जतरु बेसरा, शिगु हेम्ब्रोम, गणेश हेम्ब्रोम, राजेन्द्र किस्कू, धनिराम बेसरा, कृष्णा किस्कू, मनु टुडू, मुनिष् हेम्ब्रोम, राम बेसरा, रमेश किस्कु, सुरेश किस्कु, रोहित मरांडी, राजेश बेसरा, आनंद टुडू, लखन बेसरा, राजू मांझी, पूरण टूडू, जितेंद्र मांझी, किशुन मांझी, छोटू सोरेन, प्रभु किस्कु, राजेश सोरेन, मोहन हेम्ब्रोम, संदीप बेसरा, सनोज हेम्ब्रोम, मोहन हेम्ब्रोम, अक्षय किस्कु, किशन किस्कु, विकाश किस्कु, अविनाशी किस्कु, बिरसा किस्कु, फूलमती देवी, गीता देवी, सुर्यमुनि देवी, तेतरी देवी, शांति देवी, सीतामुनी देवी, आकांक्षा किस्कू, मिनी किस्कू, खुशबू पवरिया, आशालता किस्कू, प्रेमलता किस्कू, अमृता हेम्ब्रम, शबनम किस्कू, डोली पवरिया, प्रियंका हंसदा, खुशी पवरिया, नेहा किस्कू, कविता सोरेन, आराध्या पवरिया, सरोज हंसदा, शोभा हंसदा, पूजा हंसदा, पीहू हेम्ब्रम, कुसुम सोरेन, अनामिका किस्कू, नैना मुर्मू, सपना टुडू सहित कई लोग मौजूद थे।