बड़कागांव : करम पूजा की तैयारी को लेकर हेसाबेड़ा, रोहनगोड़ा और पिन्डरा बस्ती के ग्रामीणों की बैठक मांझी हड़ाम सीताराम किस्कू की अध्यक्षता में उरीमारी दुर्गा मंडप प्रांगण में गुरुवार को हुई। बैठक में ग्रामीणों द्वारा करम पूजा सहयोग राशि एवं पूजा में साउंड व फूल माला सजावट को लेकर विचार विमर्श किया गया।
वहीं बैठक में मांझी हड़ाम सीताराम किस्कू ने क्षेंत्र में धान की खेती लगी हुई है उसको जानवरों से बचाने के लिए निर्देश दिया गया कि अपने जानवरों को निगरानी में रखें ताकि वह फसल को नष्ट ना कर पाए और अगर किसी जानवर को खेत मे लगें हुए फसल को नष्ट या नुकसान करते हुए पाया गया तो संबंधित जानवर के मालिक से दंड स्वरूप प्रति जानवर पांच सौ रूपए खेत मालिक को देना होगा।
बैठक में मुख्य रूप से मांझी हड़ाम सीताराम किस्कू, परानिक संजीव सोरेन, जोगवा अजय किस्कु, नायके बंशीलाल पवरिया, कुडम नायके प्रभु बेसरा, कानु मांझी, पूरण टूडू, जतरु बेसर, शिगु हेम्ब्रोम, गणेश हेम्ब्रोम, राजेन्द्र किस्कू, धनिराम बेसरा, कृष्णा किस्कू, मनु टुडू, मुनिष हेम्ब्रोम, राम बेसरा, रमेश किस्कु, सुरेश किस्कु, रोहित मरांडी, राजेश बेसरा, आनंद टुडू, लखन बेसरा, राजू मांझी, पूरण टूडू, जितेंद्र मांझी, किशुन मांझी, छोटू सोरेन, प्रभु किस्कु, राजेश सोरेन, मोहन हेम्ब्रोम, संदीप बेसरा, सानोज हेम्ब्रोम, मोहन हेम्ब्रोम, अक्षय किस्कु, किशन किस्कु, विकाश किस्कु, अविनाशी किस्कु, बिरसा किस्कु सहित कई लोग उपस्थित थे।
यहाँ भी पढ़ें –
- रांची जिला दुर्गा पूजा समिति की आम बैठक सम्पन्न
- पाकुड़ : उपायुक्त ने की पंचायती राज और जिला परिषद के कार्यो की समीक्षा
- रामगढ़ : चितरपुर कॉलेज में मना वन महोत्सव
- हजारीबाग : चार प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखियाओं को मिला प्रशिक्षण
- विक्रम वेधा के सामने क्या टिक पाएगा विक्रम वेधा !
- ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने किया चंदवा प्रखंड का दौरा