Vikram Vedha

> तमिल फिल्म का रिमेक है आनेवाली हिंदी फिल्म विक्रम वेधा

> नयी फिल्म का टीजर आउट होते ही पुरानी फिल्म से होने लगी तुलना

Khabarcell.com

बेहतरीन एक्शन थ्रीलर तमिल फिल्म विक्रम वेधा की हिदी रिमेक ऋतिक-सैफ की विक्रम वेधा 30 सितंबर को दर्शकों लिए सिनेमाघरों में होगी। 2017 में आई ब्लॉकबस्टर तमिल विक्रम वेधा में विजय सेतुपति और आर माधवन की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ भी हुई। फिल्म की कहानी भी नई थी और दर्शकों को फिल्म के अंत तक बांधे रखने में पूरी तरह से कामयाब रही। फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन को भी काफी दर्शक मिले।

अब बात करते हैं बॉलीवुड में इसी नाम और कहानी पर आधारित नई रिमेक विक्रम वेधा की। जिन दर्शकों ने पहली फिल्म देखी है उनके लिए अब सस्पेंस बचा नहीं है। लेकिन नये दर्शकों को फिल्म की कहानी रोमांचित जरूर करेगी।

माना जा रहा कि फिल्म का सारा दारोमदार सिर्फ और ऋतिक रौशन के अभिनय पर टिका है। पिछली फिल्में वार और सुपर 30 में उनके अंदाज और अदाकारी को काफी पसंद भी किया गया है। ऋतिक के क्रेजी फैन्स को भी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है।

वहीं फिल्म के दूसरे एक्टर सैफ अली खान से दर्शकों को बहुत उम्मीदें नहीं दिख रही हैं। संभवतः पहली विक्रम वेधा में आर. माधवन का संजीदा अभिनय देख चुके दर्शक उनके किरदार को निभाते सैफ अली खान को लेकर आशंकित है।

नयी फिल्म का पूरा लाइमलाइट ऋतिक रोशन ले उड़े हैं। हालांकि विजय सेतुपति का किरदार और उनकी दमदार एक्टिंग ऋतिक के लिए भी चुनौती है। किरदार के साथ ऋतिक कितना न्याय कर पाते हैं यह फिल्म देखकर ही पता चल पाएगा।

कहानी के अनुसार पूरी फिल्म दो किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन टीजर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर ऋतिक ही फैंस और ट्रोलर्स की चर्चा का केंद्र हैं। सैफ की बात नहीं के बराबर हो रही। फिल्म के अन्य किरदारों के लिए भी दर्शकों में दिलचस्पी नहीं दिख रही है। आर माधवन और विजय सेतुपति के सामने ऋतिक अपनी अदाकारी और बड़े फैन फॉलोइंग से फिल्म को कामयाब बना पाते हैं कि नहीं यह बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ही बता पाएगी।

 

यहाँ भी पढ़ें –

By Admin

error: Content is protected !!