लातेहार : संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार करमा जिम्पा भूटिया द्वारा आज चंदवा प्रखंड का दौरा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं के संदर्भ में विभिन्न प्रकार की जानकारियां ली गई। इस दौरान दवाइयों की व्यवस्था सहित विभिन्न आवश्यक एवं उपयोगी सामग्रियों के बारे में जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात संयुक्त सचिव द्वारा बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत डीएमएफटी के तहत संचालित माइनिंग स्किल सेंटर (mining skill centre) का औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। माइनिंग स्किल सेंटर में 270 छात्रों को हेवी अर्थ मूविंग मशीन की प्रशिक्षण दी जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने संसाधनों व सामान के रख-रखाव कर यंत्रों के साथ प्रायोगिक कक्ष, क्लास रूम के अलावा पठन-पाठन व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही छात्रों की संख्या समेत कई बिदुओं पर जानकारी ली गई व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी बालूमाथ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

यहाँ भी पढ़ें –

By Admin

error: Content is protected !!