Police Inspectors and Sub Inspectors transferredPolice Inspectors and Sub Inspectors transferred

आठ पुलिस निरीक्षक और 12 अवर निरीक्षक जिला में हुए स्थानांतरित

रांंची। जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक ने अधिसूचना जारी कर 20 पुलिस निरीक्षकों और अवर निरीक्षकों का जिला अंतर्गत स्थानांतरण किया है। इसके साथ ही उन्हें अविलंब योगदान देने का आदेश जारी किया गया है।

इन पुलिस निरीक्षकों का हुआ तबादला

पुलिस निरीक्षक अहमद अली को पुलिस केंद्र से पदस्थापित करते हुए लालपुर यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है।वहीं लालपुर यातायात थाना प्रभारी जॉन मुर्मू को पुलिस केंद्र रांची भेज दिया गया है। आभास कुमार को पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रातू को पुलिस केंद्र रांंची भेजा गया है।

सपन महथा को पुलिस केंद्र से पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रातू का पदभार दिया गया है। वहीं अरूण कुमार को यातायात थाना प्रभारी जगन्नाथपुर से स्थानांतरित कर बेड़ो अंचल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है। वहीं नवल किशोर प्रसाद को बेड़ो अंचल निरीक्षक से यातायात थाना प्रभारी जगन्नाथपुर बनाया गया है। अवधेश ठाकुर को पुलिस केंद्र से मांडर अंचल का पुलिस निरीक्षक नियुक्त किया गया है। जबकि संजीव कुमार को मांडर अंचल पुलिस निरीक्षक स्थानांतरित कर पुलिस केंद्र रांंची भेजा गया है।

इन अवर निरीक्षकों का हुआ तबादला

अभय कुमार को नगड़ी थाना से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी पिठौरिया का प्रभार दिया गया है।  पिठौरिया थाना प्रभारी रवि शंकर को पुलिस केंद्र भेजा गया है। ठाकुरगांव थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय को पुलिस केंद्र भेजा गया है। रांची कॉलेज टीओपी प्रभारी कृष्णा कुमार को ठाकुरगांव थाना प्रभारी बनाया गया है। भगवान तामसोय को थाना प्रभारी सिकिदिरी से स्थानांतरित कर रांंची कॉलेज टीओपी प्रभारी बनाया गया है। सत्यप्रकाश रवि को कोतवाली थाना से थाना प्रभारी सिकिदिरी का पदभार सौंपा गया है।

पुलिस केंद्र से रामरेखा पासवान को ओपी प्रभारी राहे बनाया गया है। लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार को पुलिस केंद्र भेजा गया है। राहे ओपी प्रभारी सूर्यकांत कुमार को भी पुलिस केंद्र भेजा गया है। सुकुमार हेंब्रम को तुपुदाना ओपी से थाना प्रभारी लापुंग बनाया गया है। मेसरा ओपी प्रभारी विपुल कुमार ओझा को पुलिस केंद्र भेजा गया है। अरगोड़ा थाना से सुमित कुमार सिंह को मेसरा ओपी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

 

यह भी पढ़ें-

 

By Admin

error: Content is protected !!