रामगढ़: मुहर्रम से पूर्व नौवीं पर भुरकुंडा में देर शाम आकर्षक ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान जवाहर नगर, मस्जिद टोला, गांधी मोहल्ला सहित अन्य मुहर्रम कमेटी द्वारा निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। जुलूस का नेतृत्व मोहर्रम कमेटियों के खलीफा कर रहे थे। वहीं जुलूस में शामिल लोग या अली और या हुसैन के नारे लगाते चल रहे थे। वहीं डीजे की धुन पर मर्सिया गूंजती रही। जुलूस में शामिल युवकों ने पूरे रास्ते पारंपरिक हथियारों से हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन भी किया। मौके पर आसपास के कोयलांचल और ग्रामीण क्षेत्र में जुलूस निकाला गया।
वहीं जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से भुरकुंडा पुलिस मुस्तैद रही। भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, एसआई निर्भय गुप्ता सदलबल सुरक्षा व्यवस्था के संधारण में जुटे रहे।