उरीमारी(हजारीबाग): राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन ने सीसीएल बिरसा परियोजना प्रबंधन के साथ परिचय बैठक किया। बैठक में यूनियन की नई कमेटी और पदाधिकारी के बीच परिचय किया गया। इसके उपरांत मजदूरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सीसीएल प्रबंधन ने मजदूरों के समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
वहीं यूनियन के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र सिंह ने कहा कि यूनियन मजदूर हित में हमेशा कार्य करती रही है और आगें भी करती रहेगी। मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यूनियन मजदूरों के समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की होगी।
मौके पर मुख्य रूप से बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास, कोलियरी मैनेजर राजेश प्रियदर्शी, मैनेजर विकास रंजन एवं यूनियन के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र सिंह, मोतीलाल सिंह, बीबी श्रीवास्तव, मोहम्मद नौशाद हुसैन, रंजीत कुमार, सुभाष चंद्र मोदी, हरिलाल, राम सुमरन, तारा प्रसाद, तेज नारायण सिंह, प्रभास मोदक, गोविंद महतो, प्रेम कुमार, अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।