Rally organized under 'Break the silence against gender based violence' program

रामगढ़: दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के आलोक में रामगढ़ जिला के विभिन्न प्रखंडों में जेएसएलपीएस के द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध चुप्पी तोड़ो कार्यक्रम के तहत रैली के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जेएसएलपीएस के द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध चुप्पी तोड़ो कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च रैली व अन्य जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से अभियान पूरे राज्य में शुरू किया गया है सभी संकुल संगठन द्वारा जेंडर आधारित हिंसा को एक चिंता के रूप में उठाया गया है जो महिलाओं के जीवन और गतिशीलता को बुरी तरह प्रभावित करता है इसी मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए और जेंडर पर काम को गति देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान शुरू किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस के समन्वयक ने बताया कि यह अभियान दिनांक 25 नवंबर से 22 दिसंबर तक चलाया जाएगा, अभियान का उद्देश्य महिला बिना किसी डर और भेदभाव के गरिमा पूर्ण जीवन के लिए संरचनात्मक बाधाओं को दूर करके महिलाओं और जेंडर विविध व्यक्तियों के अधिकार बढ़ाना और हिंसा का उन्मूलन करना इस अभियान में प्रत्येक स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम यथा सप्ताहवार थीम के अनुसार रैली, कैंडल मार्च, दीवाल लेखन,लिंग आधारित हिंसा पर आमसभा, रंगोली जेंडर शपथ ,रात्रि चौपाल, कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन, महिलाओ को जागरूक करने हेतु विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन एवं अनुभव साझा इत्यादि कार्यक्रम प्रत्येक संकुल संगठन में किया जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!